परीक्षण से गुजरने को तैयार हैं टैट

Webdunia
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (20:24 IST)
अपने खिलाफ लगाए गए चकिंर्गं के आरोपों से स्तब्ध ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट ने कहा कि अपने गेंदबाजी एक्शन को सही साबित करने के लिए वह हर तरह के परीक्षण से गुजरने को तैयार हैं।

टैट के गेंदबाजी एक्शन पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान डेनियल विटोरी ने संदेह जताते हुए कहा था कि लोग उनकी गेंदों की वैधता को लेकर अटकलें लगाएँगे।

टैट ने कहा वे सवाल उठा सकते हैं और मैं परीक्षण करा लूँगा लेकिन मुझे अपने एक्शन में कोई खामी नहीं दिखती। उन्हें मेरी गेंदबाजों को और अधिक देखना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले कभी भी टैट के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल नहीं खड़े किए गए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड भी इन आरापों से हैरान हैं। 'द आस्ट्रेलियन' ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है मैंने यह पहली बार सुना है कि शान के एक्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उसे इस बारे में चिंता करनी चाहिए।

सदरलैंड ने कहा मैं हमेशा से इस मान्यता मे विश्वास रखता आया हूँ कि आप पहले से गुस्सा तेज गेंदबाज को और अधिक गुस्सा न दिलाए हाल ही में कोहनी के ऑपरेशन से उबरने के बाद टैट ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में तूफानी गेंदबाजी करते हुए पा ँच विकेट चटकाए थे।

हालाँकि मैच रैफरी श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा ने दावा किया कि पर्थ में टैट को लेकर कोई चिंता नहीं जताई गई। महानामा ने कल कहा हमने किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे