पाकिस्तान लौटेंगे फिक्सर क्रिकेटर

Webdunia
शुक्रवार, 10 सितम्बर 2010 (09:04 IST)
FILE
स्पॉट फिक्सिंग में फँसे पाकिस्तान के तीनों खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में स्वदेश लौट आएँगे जबकि तेज गेंदबाज वहाब रियाज क्रिकेट जगत को झकझोरने वाले इस स्कैंडल के सिलसिले में 14 सितंबर को पुलिस के समक्ष अपनी सफाई पेश करेंगे।

पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्‍ट ने इसका खुलासा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीनों खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे क्योंकि उनके खिलाफ किसी तरह की पुलिस आरोप नहीं लगाए गए हैं और उनके इधर उधर जाने पर रोक नहीं लगी है।

बट्‍ट ने कहा कि उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी। यदि कुछ उनके खिलाफ जाता तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाता। बट्‍ट ने हालाँकि यह नहीं बताया कि पुलिस रियाज से क्यों पूछताछ करेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कहा है कि वहाब रियाज को भी 14 सितंबर को पूछताछ के लिए मौजूद रहना चाहिए और हमने लंदन की इसकी व्यवस्था की है। रियाज चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे जिनसे पुलिस पूछताछ करेगी।

टेस्ट कप्तान सलमान बट्‍ट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले सप्ताह अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था।

ब्रिटिश टैब्लायड 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' ने पिछले महीने बट्‍ट, आसिफ और आमिर पर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्‍स टेस्ट के दौरान जानबूझकर नो बॉल फेंकने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पुलिस के साथ सहयोग जारी रखेगा। हम इस मामले की तह तक जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बट्‍ट ने कहा कि इस मामले की जाँच चल रही है, इसलिए वह इस पर विस्तार से बात नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस उस होटल में आयी थी जहां खिलाड़ी ठहरे थे । उनके पास 13 खिलाड़ियों के कमरों की जाँच का वारंट था।

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि वह खिलाड़ियों से जुड़ा कुछ सामान ले गए थे लेकिन उन्होंने हमें अभियोग संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिए हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?