पाक कोच ज्यॉफ लॉसन की दलील

Webdunia
शुक्रवार, 12 सितम्बर 2008 (19:40 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ने इन अटकलों को खारिज किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निजाम में बदलाव के कारण उन्हें दबे पाँव देश छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज लॉसन ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट देखकर मुझे हैरानी हुई है, जिनमें मेरे पाकिस्तान से भागने की बात कही जा रही है। मैं यहाँ वग्गा में रह रही अपनी माँ का हालचाल जानने आया हूँ।

उन्होंने कहा कि पीसीबी प्रशासन में हो रहे बदलाव से उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पडेगा1 उन्होंने कहा कि पीसीबी के साथ मेरे अनुबंध की मियाद वर्ष 2009 तक है और मैं इसके प्रति कटिबद्ध हूँ।

उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का पीसीबी का पदेन संरक्षक बनने के बाद पीसीबी के निजाम में आमूलचूल परिवर्तन की संभावना व्यक्त की जा रही है। नए राष्ट्रपति का चुनाव होते ही डॉ. नसीम अशरफ ने पीसीबी का अध्यक्ष पद भी छोड़ दिया था।

लॉसन ने कहा कि सितंबर में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी स्थगित होने के कारण पाकिस्तान का हर खिलाड़ी निराश है। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर कुछ देशों ने क्यों पाकिस्तान में खेलने से इन्कार कर दिया जबकि एशियाई देशों को इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं है।

गैर एशियाई देशों के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बावजूद लॉसन ने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही कराने को लेकर एक जबर्दस्त अभियान चलाया था। उन्होंने इन देशों के अधिकारियों और खिलाड़ियों से मिलकर पाकिस्तान में खेलने का आग्रह किया था।

अगर पीसीबी अपनी टीम के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय सिरीज आयोजित करने में सफल रहता है तो लॉसन के इसी सप्ताहांत पाकिस्तान लौटने की उम्मीद है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?