पाक टीम में हो सकता है भारी फेरबदल

Webdunia
बुधवार, 12 दिसंबर 2007 (20:19 IST)
भारत से वनडे और टेस्ट दोनों श्रृंखलाओं में पराजित होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जब कल वापस स्वदेश लौटेगी तो टीम प्रबंधन में भारी फेरबदल किया जा सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार टीम के अंदर एक धड़ा दक्षिण अफ्रीका और फिर भारत से हुई पराजय का लाभ उठाते हुए अध्यक्ष नसीम अशरफ पर टीम प्रबंधन में फेरबदल के ल िए अपना दबाव बनाएगा।

इस प्रयास के तहत कप्तान शोएब मलिक पर गाज गिर सकती है जो श्रृंखला के दौरान कमजोर कप्तान साबित हुए हैं। पीसीबी सूत्रों के अनुसार टीम के कुछ सदस्य कप्तान मलिक और कोच ल ॉसन से प्रसन्न नहीं है। इसके अलावा मैनेजर तलत अली की अपनी ही अलग ल ॉबी है। कहा जा रहा है कि मैनेजर और चयनकर्ताओं के बीच तालमेल नहीं है।

लेकिन ऐसी भी एक लॉबी है, जो कप्तान मलिक और लासन का जोरदार समर्थन करती है और नसीम अशरफ पर उन्हें बनाए रखने का दबाव बना सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले साल जून में एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया से घरेलू श्रृंखलाओं में भिड़ना है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे