पीटरसन पर टिकी हैं माल्या की निगाहें

Webdunia
शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (10:35 IST)
मुंबई पर आतंकी हमलों के बाद केविन पीटरसन ने जिस तरह से भारत के प्रति एकजुटता की भावना दिखाई उसका उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में फायदा मिल सकता है जिसकी एक फ्रेंचाइजी बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या उन्हें मोटी रकम देकर खरीदने के लिए तैयार हैं।

माल्या ने 'डेली टेलीग्राफ' से कहा कि मैंने हमेशा इंग्लैंड के खिलाड़ियों में दिलचस्पी दिखाई और इसमें कुछ भी बदलाव नहीं आया है। सच्चाई यह है कि वे आतंकवादी हमले के तुरंत बाद भारत लौटने में खुश थे। खिलाड़ियों की अगली बोली फरवरी में लगाई जाएगी।

माल्या ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला के लिए लौटकर इंग्लैंड टीम ने सकारात्मक संदेश दिया है जिसकी भारत में हर तरफ प्रशंसा हुई है।

एक अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने नाम न छापने का आग्रह करते हुए कहा कि पीटरसन ने जिस तरह से भारतीय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का रास्ता अपनाया उससे वे अपनी खुद की कीमत तय करने के हकदार बन गए हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पीटरसन और माल्या के बीच करीबी बढ़ गई है। एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान इन दोनों को एक से अधिक अवसरों पर साथ देखा गया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?