पीसीबी को चाहिए श्रृंखला की कमाई

Webdunia
बुधवार, 18 जुलाई 2012 (16:12 IST)
FILE
भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में होने वाली एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला की राह में अड़चनें पैदा हो सकती हैं, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मैचों से होने वाली कमाई का हिस्सा चाहता है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड जल्दी ही इस मसले पर बीसीसीआई से बात करेगा। बीसीसीआई ने दिसंबर में तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलने के लिए पाकिस्तान को न्यौता दिया है लेकिन तारीख और स्थानों का फैसला दोनों बोर्ड करेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद यह पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी। अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई यदि राजस्व बांटने पर तैयार नहीं होता है तो हमारे हाथ इस श्रृंखला से कुछ नहीं लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक बीसीसीआई ने पाकिस्तान का दौरा करने या किसी तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखला खेलने का वादा नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा हालात दुरूस्त होने पर वे टीम पाकिस्तान भेजेंगे यानी कोई समय सीमा तय नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे तटस्थ स्थान पर हमारे साथ नहीं खेलेंगे। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हमें बुलाया जो सकारात्मक पहल है लेकिन जब तक राजस्व बांटने की बात नहीं होती, इस श्रृंखला से हमें कुछ हासिल नहीं होगा।

अधिकारी ने कहा कि पिछला दौरा रद्द करने का मुआवजा भी भारत ने अभी तक पाकिस्तान को नहीं चुकाया है। उन्होंने कहा कि मुंबई की घटना के कारण उन्होंने पाकिस्तान दौरा नहीं किया लेकिन तटस्थ स्थानों पर खेलने के हमारे प्रस्तावों का भी जवाब नहीं दिया ताकि हम 2009 का वह दौरा रद्द होने के नुकसान की भरपाई कर सकें।

साथ ही यह भी कहा कि पीसीबी अध्यक्ष जाका अशरफ भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की बहाली चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान को भी इस श्रृंखला से कुछ आर्थिक फायदा होना चाहिए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या