पीसीबी ने कराया 74 लाख डॉलर का बीमा

Webdunia
सोमवार, 21 जनवरी 2008 (20:16 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश में राजनीतिक अस्थिरता के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से विदेशी टीमों के पाक दौरे से इनकार की आशंका को देखते हुए अपनी घरेलू सिरीजों का लगभग 74 लाख डॉलर बीमा करा लिया है।

पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जिन सिरीजों का बीमा कराया गया है, उनमें ऑस्ट्रेलिया टीम का मार्च-अप्रैल में होने वाला दौरा भी शामिल है।

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि हम नहीं जानते कि भविष्य में हमें किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा, इसलिए हमने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत अपने देश में होने वाली सिरीजों का बीमा करा लिया है।

दिसंबर में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर संदेह बना हुआ है। इस घटना के बाद भी देश में आत्मघाती बम हमलों की कई घटनाएँ हुई हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दौरे में बारे में अब तक अंतिम तौर पर फैसला नहीं किया है, लेकिन उसके कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है।

नगमी ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान का दौरा जरूर करेगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने अपनी सरकार को सकारात्मक रिपोर्ट दी है। आईसीसी के भावी अध्यक्ष डेविड मार्गन का बयान भी हमारे लिए काफी सकारात्मक है।

मार्गन दक्षिण अफ्रीका के रे माली से आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार जून में संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम पर कायम रहने का आग्रह किया था।

इस समय जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान दौरे पर है। नगमी को आशा है कि अगर यह दौरा सही सलामत संपन्न हो गया और ऑस्ट्रेलिया टीम को पाकिस्तान आने में कोई एतराज नहीं होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या