पीसीबी ने किया खिलाड़ियों का बचाव

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (12:06 IST)
मैच फिक्सिंग के आरोप झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटरों का बचाव करते हुए क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ियों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

खेलों पर नेशनल असेम्बली की स्थायी समिति ने आरोप लगाया कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया।

बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी टीम ने अच्छा खेला और पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुँची। पीसीबी के महाप्रबंधक (मीडिया) नदीम सरवर ने कहा कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह दु:खद है कि वह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। हर खिलाड़ी जीतना चाहता था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में खराब प्रदर्शन भारी पड़ा।

समिति के अध्यक्ष जमशेद खान दस्ती ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी टीम जानबूझकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार गई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि कप्तान, कोच और बोर्ड अध्यक्ष को अगले कुछ दिन में स्पष्टीकरण के लिए तलब किया जाएगा।

सरवर ने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है कि इन तीनों को समिति के सम्मुख पेश होना है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या