पीसीबी युवा कप्तान नियुक्त करेगा:बट्‍ट

Webdunia
रविवार, 31 जनवरी 2010 (23:06 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट्‍ट ने ऑस्ट्रेलिया के बेहद खराब दौरे के बाद राष्ट्रीय टीम में आमूलचूल बदलाव की संभावना को नकार दिया लेकिन उन्होंने कहा कि एक युवा कप्तान मोहम्मद यूसुफ की जगह लेगा।

बट्‍ट ने एक टीवी चैनल से कहा एक युवा खिलाड़ी को पाकिस्तान की कमान संभालने के लिए चुना जा सकता था लेकिन ऑस्ट्रेलिया प्रयोग करने की जगह नहीं है, इसलिए पसंद टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ बने। अब हम कप्तानी युवा खिलाड़ी को सौंपना चाहेंगे, जो लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सके।

बट्‍ट ने कहा कि यूनिस खान को पिछले साल लंबे समय तक कप्तान बनाए रखने के इरादे से नियुक्त किया गया था।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से खेलों में नेशनल असेंबली की स्थायी समिति ने उसके खिलाफ आरोप लगाए और इससे उसे काफी दु:ख पहुँचा और उसने कुछ दिनों तक नहीं खेलने का फैसला किया और हमारी योजना बिगड़ गई। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे