पुजारा, पटेल और बद्री के शतक

जिम्बॉब्वे पर फालोऑन का खतरा

Webdunia
बुधवार, 1 अगस्त 2007 (21:28 IST)
सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और एस. बद्रीनाथ के शतकों से भारत ' ए' ने जिम्बॉब्वे सलेक्ट के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय क्रिकेट मैच यहाँ 524 रन का विशाल स्कोर बनाया।

जिम्बॉब्वे सलेक्ट ने क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेल जा रहे मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाँच विकेट पर 67 रन बनाए हैं और उस पर फालोऑन का खतरा मंडरा रहा है।

हरारे में पहला मैच आसानी से जीतने वाली भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के 100 पटेल के 126 रन और बद्रीनाथ के 103 रन की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके अलावा रोबिन उथप्पा ने 67 और पीयूष चावला ने 50 रन का योगदान दिया। कप्तान मोहम्मद कैफ 26 रन बनाकर आउट हुए।

चावला ने बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो ओवर में केवल एक रन देकर दो विकेट लिए जिसमें पिछले मैच में शतक जमाने वाले तातैंडा तायबू (10 ) का विकेट भी शामिल है।

उनके अलावा प्रज्ञान ओझा ने 19 रन देकर दो और वाई यो महेश ने एक विकेट लिया है। स्टंप उखड़ने के समय स्टुअर्ट मैटसिनकियारी दस रन पर खेल रहे थे जबकि एल्टन चिगुंबुरा को अभी खाता खोलना है। भाषा

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या