पेशकश ठुकरा देशभक्ति जाहिर की

Webdunia
रविवार, 5 अगस्त 2007 (20:18 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नसीम अशरफ का कहना है कि उनके खिलाड़ियों ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) की पेशकश को ठुकराकर देशभक्ति का परिचय दिया है।

अशरफ ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी लीग में शामिल नहीं होंगे। मुझे अपने क्रिकेटरों की भावनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई है। उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि वह केवल पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं।

तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और विस्फ्टोक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने शुक्रवार को छह अन्य खिलाड़ियों के साथ 'आईसीएल' की लुभावनी पेशकश ठुकराते हुए (पीसीबी) के साथ केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए थे।

उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा था कि उनके लिए पाकिस्तान की तरफ से खेलना धन से ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए उन्होंने आई सी एल की पेशकश को ठुकरा दिया है।

अशरफ ने भी कहा था कि आईसीएल की पेशकश बेशक लुभावनी थी, लेकिन वह अपने लिए अच्छा भविष्य सिर्फ पाकिस्तान के साथ देखते हैं।

एस्सेल समूह की प्रस्तावित आईसीएल ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक सहित पाकिस्तान के कम से कम सात शीर्ष खिलाड़ियों को न्यौता दिया था। इनमें अख्तर, मोहम्मद आसिफ, अफरीदी, यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक शामिल हैं।

शोएब पीसीबी के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले पहले खिलाड़ी थे। पीसीबी ने अपने नए अनुबंध में कुल 20 क्रिकेटरों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है और बाकी के ।2 खिलाड़ियों के अगले कुछ दिनों में इस पर हस्ताक्षर कर देने की उम्मीद है।

अशरफ ने कहा कि मैं आईसीएल की ओर से अपने क्रिकेटरों को मिल रहे न्यौते को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था क्योंकि मैं अपने खिलाड़ियों को जानता हूँ। मुझे यकीन था कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से गैर मान्यता प्राप्त किसी लीग में शामिल नहीं होंगे।

पीसीबी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह आईसीसी. और बीसीसीआई से गैर मान्यता प्राप्त किसी भी टूर्नामेंट में अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत नहीं देगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या