पोंटिंग को कप्तानी खोने का डर

Webdunia
शुक्रवार, 2 जुलाई 2010 (21:53 IST)
FILE
खराब दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि आगामी नवम्बर में होने वाली एशेज श्रृंखला में पराजय की स्थिति में उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है।

पोंटिंग ने कहा कि एक और पराजय होने पर शायद मुझे दूसरा काम ढूँढना होगा। उन्होंने कहा कि एशेज श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के ठीक बाद होगी और उसके बाद वर्ष 2011 में विश्व कप टूर्नामेंट होना है। इस लिहाज से अगले आठ महीने उनके करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।

पोंटिंग ने ‘डेली मेल’ से कहा कि इस महीने से अगले साल अप्रैल के बीच का वक्त मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करूँगा।

संन्यास के सवाल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वह सुधार करने की स्थिति में रहने तक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या