प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगी बीसीसीआई

Webdunia
रविवार, 24 जनवरी 2010 (19:32 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा लगाए गए 12 महीने के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा।

समझा जाता है कि भारतीय बोर्ड को भारत और श्रीलंका के बीच गत 27 दिसंबर को हुए वनडे के लिए इस्तेमाल की गई पिच को आईसीसी द्वारा खतरनाक और अनफिट करार देने पर आपत्ति है। यह मैच 23.3 ओवर बाद ही रद्द कर दिया गया था और इस दौरान कई श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पिच के असमान उछाल के कारण अपने शरीर पर गेंदें झेलनी पड़ी थी।

आईसीसी के नियमों के अनुसार घरेलू बोर्ड को सजा मिलने के 24 घंटे के अंदर अपनी अपील करनी होती है। हालाँकि आईसीसी ने अपना फैसला गुरुवार को सुनाया था लेकिन यह संभव है कि वह अपील के मिलने के 48 घंटे के अंदर इस पर फैसला करने के लिए अपील कमिश्नर नियुक्त कर सकता है।

कोटला कांड के बाद उच्चस्तरीय जांच हुई थी जिसके बाद आईसीसी ने कहा था कि कोटला में दिसंबर 2010 तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं किया जाएगा, जिससे इस मैदान पर 2011 में होने वाले विश्वकप के चार मैच बच गए थे। वैसे भी बीसीसीआई ने 2010 की समाप्ति तक कोटला के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच निर्धारित नहीं किया है।

बारह महीने के इस प्रतिबंध का कोटला में मार्च अप्रैल में होने वाले आईपीएल-3 के मैचों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आईपीएल घरेलू टूर्नामेंट है और यह आईसीसी के क्षेत्राधिकार से बाहर है। कोटला में आईपीएल के सात मैचों का आयोजन होना है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]