फाइनल के लिए तैयार हैं हम- पोंटिंग

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (00:54 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर मिली एकतरफा जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए गुरुवार को यहाँ कहा कि उनकी टीम खिताबी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।

दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ग्लेन मैग्राथ, नाथन ब्रेकन, शान टेट और ब्रेड हाग सभी ने विश्व कप में अब तक शानदार खेल दिखाया है। इस जीत का श्रेय निश्चित तौर पर गेंदबाजों को जाता है।

पोंटिंग ने कहा टॉस जीतना महत्वपूर्ण था, लेकिन हम इसे जीतने में नाकाम रहे। बावजूद इसके यह हमारे लिए बढ़िया रहा। पहले गेंदबाजों और बाद में बल्लेबाजों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ टीम को जीत पर लाकर खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा पारी की शुरुआत में बेकन ने नई गेंद से सटीक गेंदबाजी की और बाद में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया जैसा टूर्नामेंट में अब तक होता आया है।

लगातार चौथी दफा विश्व कप फाइनल में जगह बनाने के बारे में पोंटिंग ने कहा लड़के बढ़िया खेल दिखा रहे हैं और अब हमें फाइनल का इंतजार है।

दूसरी ओर हार से मायूस दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा हमारा शीर्ष क्रम पूरी तरह नाकाम रहा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वाकई बहुत बढ़िया गेंदबाजी की।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?