फिक्सिंग मामले से आईसीसी व बीसीबी निराश

Webdunia
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (16:33 IST)
FILE
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में कथित भ्रष्टाचार पर निराशा जताई। इस मामले की जांच कर रहे पंचाट ने पाया कि ढाका ग्लैडिएटर्स का एक मालिक इस टी-20 लीग के 2013 के टूर्नामेंट में मैचों को फिक्स करने में शामिल था।

ढाका ग्लैडिएटर्स के शिहाब जिशान चौधरी को दोषी पाया गया है, जबकि केंट के ऑलराउंडर डेरेन स्टीवन्स सहित 6 अन्य को पंचाट ने दोषी नहीं पाया।

आईसीसी ने बयान में कहा कि आईसीसी और बीसीबी जांच के परिणामों से हैरान और निश्चित तौर पर निराश हैं। दोनों संगठनों को अब पंचाट की विस्तृत लिखित रिपोर्ट का इंतजार है। इस बीच आईसीसी या बीसीबी की तरफ से कोई अन्य बयान जारी नहीं किया जाएगा।

मैच और स्पॉट फिक्सिंग का यह मामला मई 2013 में प्रकाश में आया था, जब बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने पुष्टि की थी कि बांग्लादेश के एक खिलाड़ी से आईसीसी ने पूछताछ की है।

बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल ने इसके बाद स्वीकार किया था कि वे बीपीएल में भ्रष्टाचार में लिप्त थे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या