बल्लेबाजों के लिए आदर्श मौका : लक्ष्मण

Webdunia
शनिवार, 28 जुलाई 2007 (19:21 IST)
भारत के मध्यक्रम के स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन पर नियंत्रण कर गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के लिए आदर्श मौका बना दिया है। लक्ष्मण ने कहा कि यह हमारे लिए बेहतरीन मौका है।

भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा दिखाते हुए शुरुआती दिन सात विकेट झटककर इंग्लैंड को 169 रन ही बनाने दिए थे।

यह पूछे जाने पर कि भारतीय बल्लेबाज ट्रेंटब्रिज मैदान की कठिन परिस्थितियों से कैसे पार पाएँगे लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकना होगा। उन्होंने कहा कि आपको अपनी योग्यता और जज्बे पर विश्वास कर ज्यादा से ज्यादा खेलना होगा। इंग्लैंड के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और इस विकेट पर उनका सामना करना एक कड़ी चुनौती होगा।

लक्ष्मण ने कहा कि अगर मेजबान देश पर दबाव बढ़ाना है तो बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत से बड़ा स्कोर बनाने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स में हम सभी की अच्छी शुरुआत हुई थी अगर हम इसे बड़े स्कोर में तब्दील कर देते तो यह टीम के लिए फायदेमंद साबित होता। अगर हमारे सभी बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो इससे इंग्लैंड पर काफी दबाव हो जाएगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या