बांग्लादेश एक ‘साधारण’ टेस्ट टीम-सहवाग

Webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2010 (18:21 IST)
FILE
भारतीय उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट से पहले आज मेहमान टीम को साधारण टेस्ट टीम करार किया।

श्रृंखला से पहले प्रेस कांफ्रेस में सहवाग ने एक लाइन में ही जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की टीम एक दिवसीय मैचों में अन्य टीमों को हरा सकती है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नहीं। वह टेस्ट में साधारण टीम है। मुझे नहीं लगता कि यह टीम हमें हरा सकती है।

उन्होंने कहा कि यह अतिआत्मविश्वास नहीं है, लेकिन बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम के 20 विकेट नहीं झटक सकती, हालाँकि श्रीलंकाई टीम भी ऐसा नहीं कर सकती। बांग्लादेश के लिए हमें हराना कठिन है।

यह पूछे जाने कि क्या बांग्लादेश की टीम की कुछ कमजोरिया भी हैं, या फिर वह साधारण टीम है तो सहवाग ने कहा कि यह मायने नहीं रखता। हम विपक्षी टीम से चिंतित नहीं है। हम बढ़िया खेल रहे हैं और भारत ने पाँच में से चार टेस्ट में बांग्लादेश को शिकस्त दी है। हमें पहले टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

सहवाग ने कहा कि शीर्ष स्टार जैसे सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की टीम में मौजूदगी से टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि वे पिछले 10-15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके साथ खेलना अच्छा लगता है। हम बढ़िया क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ दो पारियों में केवल 23 रन बना पाए हैं, इस पर सहवाग ने कहा कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

सहवाग ने हालाँकि पहले टेस्ट के लिए टीम के संयोजन का खुलासा नहीं किया और कहा कि इस पर फैसला किया जाना बाकी है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]