बांग्लादेश का सफर लंबा : व्हाटमोर

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (11:56 IST)
बांग्लादेश के कोच पद से जल्द ही मुक्त हो रहे डेव व्हाटमोर ने भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद कहा है कि बांग्लादेश की टीम को अभी लंबा सफर तय करना है।

बांग्लादेश के साथ गत चार वर्षों में कोच के रूप में जुड़े रहे व्हाटमोर ने कहा इतने बड़े अंतर से हारना काफी निराशाजनक है, लेकिन जब एक बड़े स्कोर का पीछा करना होता है तो ऐसा हो जाता है। मैं बस यह कहना चाहूँगा कि हमें अभी लंबा सफर तय करना है।

एक जून को बांग्लादेश की टीम के साथ व्हाटमोर का करार खत्म हो रहा है। बांग्लादेश के साथ गत चार वर्षों के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कई अच्छी यादें जुड़ी हैं। कुछ बडी टीमों को मात देना और विश्व कप के दूसरे दौर तक पहुँचना उनमें से प्रमुख हैं।

उन्होंने कप्तान हबीबुल बशर को बांग्लादेश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उपकप्तान मोहम्मद अशरफुल भी एक अच्छे खिलाडी बन सकते हैं। अशरफुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है। वह जबर्दस्त प्रतिभाशली हैं।

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा एक जून को मैं इस दायित्व से मुक्त हो रहा हूँ। उसके बाद मैं अपनी ऊर्जा दोबारा जुटाने की कोशिश करूँगा। आप सभी को पता है कि एक और चुनौती आ सकती है। चार जून को सब कुछ साफ हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चार जून को होने वाली बैठक में उन्हें टीम का नया कोच नियुक्त किए जाने की संभावना जतायी जा रही है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे