बारिश फिर बनी खलनायक, इंग्लैंड सुपर आठ में

Webdunia
बुधवार, 5 मई 2010 (08:08 IST)
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा ट्वेंटी-20 विश्व कप ग्रुप डी का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे पॉल कोलिंगवुड की टीम ने बेहतर नेट रन गति के आधार पर सुपर आठ में जगह बनाई।

दोनों ही टीमों को ग्रुप चरण में वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिससे अगले दौर में जाने वाली टीम का फैसला इसी मैच से होना था लेकिन बारिश ने खलनायक की भूमिका निभाते हुए मैच पूरा होने की उम्मीदों को तोड़ा दिया। इंग्लैंड की नेट रन गति माइनस 0.45 रही जबकि आयरलैंड की नेट रन गति माइनस 3.5 थी।

इंग्लैंड ने इयान मोर्गन की जुझारू पारी की बदौलत आठ विकेट पर 120 रन बनाए थे जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम को केवल 3.3 ओवर खेलने को मिले जिसमें उसने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाए।

मोर्गन ने 37 गेंद की अपनी पारी में पाँच चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेलने के अलावा ल्यूक राइट (20) के साथ पाँचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हालाँकि प्रोविडेंस स्टेडियम की धीमी पिच पर रनों के लिए जूझना पड़ा और पूरी पारी के दौरान केवल नौ चौके और एक छक्का लगा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड ने जब 1.2 ओवर में चार रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू होने पर रेयान साइडबाटम की गेंद पर सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग (00) ने माइकल लंब को कैच दे बैठे।

नील ओ ब्रायन (नाबाद नौ) ने साइडबाटम के ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन इसके बार फिर बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो सका। दूसरे छोर पर विलियम पोर्टरफील्ड चार रन बनाकर नाबाद रहे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर