इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के आठ विभिन्न शहरों की टीमें भाग लेंगी। बिगबैश लीग में अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट के 17 बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, पॉल कॉलिंगवुड, शाहिद अफरीदी, हर्शल गिब्स, डेनियल विटोरी और फिडेल एडवर्डस भी शामिल हैं।
इस लीग में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से ब्रैंडन मैकुलम और विटोरी, होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से राणा नावेद उल हसन और ओवैस शाह, मेलबोर्न रेनेगेड्स की तरफ से अब्दुल रज्जाक, अफरीदी और ग्राहम मनोउ, मेलबर्न स्टार्स की तरफ से ल्यूक राइट, पर्थ स्क्राचर्स की तरफ से पॉल कोलिंगवुड और हर्शल गिब्स, सिडनी सिक्सर्स की तरफ से माइकल लंब और ड्वेन ब्रावो तथा सिडनी थंडर की तरफ से फिडेल एडवर्डस और क्रिस गेल भाग लेंगे।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार लीग का पहला मैच सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा जिसका भारतीय समयानुसार दोपहर बाद डेढ़ बजे से स्टार क्रिकेर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 12 बजकर 28 मिनट से जबकि दूसरा मैच तीन बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। (भाषा)