बींस प्रकरण छोटी- मोटी घटना : पनेसर

Webdunia
शुक्रवार, 3 अगस्त 2007 (20:40 IST)
जिस जैली बींस प्रकरण की कीमत इंग्लैंड को ट्रेंटब्रिज में दूसरा क्रिकेट टेस्ट गँवाकर चुकानी पड़ी उसे मेजबान टीम के स्टार स्पिनर मोंटी पनेसर एक छोटी- मोटी घटना मानते हैं।

पनेसर ने बीबीसी रेडियो लाइव फाइव से कहा ‍कि मुझे लगता है कि इस मामले को ज्यादा गलत नजरिए के साथ ले लिया गया। मुझे नहीं लगता कि किसी ने इसे जानबूझकर किया था। हो सकता है कि यह ड्रिंक्स इंटरवल के दौरान गलती से हो गया हो।

उन्होंने कहा कि यह छोटी- मोटी घटना थी, जिसे ज्यादा तूल दे दिया गया। क्रिकेट या किसी अन्य खेल में आप प्रतिस्पर्धात्मक होने की कोशिश करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप खेल को सही भावना के साथ खेलें।

बाएँ हाथ के स्पिनर ने साथ ही कहा कि ट्रेंटब्रिज टेस्ट गँवाने के बाद इंग्लैंड के पास वापसी करने और श्रृंखला में बराबरी हासिल करने का अब भी मौका है।

पनेसर ने कहा कि हमने दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष किया था और हम इस संघर्ष को ओवल में तीसरे टेस्ट में ले जाएँगे। हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है। पहला टेस्ट हम जीतते .जीतते रह गए है और मुझे उम्मीद है कि उस लय को हम ओवल टेस्ट में हासिल कर लेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या