बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के भत्ते बढ़ाए

Webdunia
शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (14:17 IST)
मुआवजे के मुद्दे पर मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर और क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद के बाद बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के भत्ते बढ़ाने की घोषणा की है।

बीसीसीआई की वित्तीय समिति ने शनिवार को यहाँ बैठक कर बोर्ड सदस्यों और चयनकर्ताओं के भत्ते में वृद्धि करने का फैसला किया।

बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने महँगाई भत्ता पाँच हजार से बढ़ाकर दस हजार और यात्रा भत्ता सात हजार से बढ़ाकर दस हजार करने की घोषणा की। चयनकर्ताओं के अखबारों में कालम लिखने पर रोक लगने बाद वेंगसरकर ने बोर्ड से मोटे मुआवजे की माँग की थी।

यह विवाद उस समय निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया जब वेंगसरकर ने इस्तीफा देने की पेशकश की लेकिन बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार ने उन्हें शांत करते हुए कहा चयनकर्ताओं को उपयुक्त मुआवजा दिलाने का वादा किया।

इस बीच बांद्रा में इंडोर क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान वेंगसरकर और पवार के बीच प्रस्तावित बैठक नहीं हो सकी। दोनों हालाँकि समारोह में उपस्थित थे, लेकिन बैठक के लिए समय नहीं निकाल पाए। वेंगसरकर के करीबी सूत्रों ने बताया कि यह बैठक रविवार को हो सकती है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे