बीसीसीआई पर बरसे सिद्धू

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (11:39 IST)
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर नवजोतसिंह सिद्धू ने भारतीय क्रिकेट की बिगड़ती हालत के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आड़े हाथों लेते ह ु ए कहा कि बोर्ड देश में इस खेल का विकास करने की अपनी जिम्मेदारी निभाने में बुरी तरह नाकाम रहा है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सिद्धू ने कहा कि बीसीसीआई दुनिया की सबसे धनी खेल संस्था होने के बावजूद आज तक देश में उछाल वाली पिचें नहीं तैयार करा पाई है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के चयन के लिए राष्ट्रीय पैनल के गठन के बजाय अब भी क्षेत्रीय आधार पर चयन की पुरानी प्रणाली पर ही टिका हुआ है।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट की गिरती हालत के असली कारणों की पहचान करनी चाहिए।

अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर सिद्धू ने कहा कि क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा- खेल संगठनों द्वारा धन का बेजा इस्तेमाल करना अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत के पदक न जीत पाने की सबसे बड़ी वजह है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा खेल नीति समुचित नतीजा देने में नाकाम रही है लिहाजा देश को नई खेल नीति की जरूरत है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे