बीसीसीआई में आईसीएल पर चर्चा

Webdunia
मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (18:23 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों की कल यहाँ होने वाली बैठक में नए कोच की नियुक्ति और इंडियन क्रिकेट लीग के साथ रस्साकशी पर चर्चा की जाएगी।

बीसीसीआई और सुभाष चंद्रा के स्वामित्व वाले एस्सेल ग्रुप के आईसीएल के बीच पिछले कुछ दिनों से शाब्दिक जंग चल रही है और बोर्ड के अधिकारी इस मसले पर लंबी चर्चा कर सकते हैं।

बोर्ड के सूत्रों ने कहा यह एजेंडा में सूचीबद्ध नहीं है लेकिन इस पर चर्चा की जाएगी। बीसीसीआई लीग के सभी पहलुओं पर चर्चा करके अपनी रणनीति तैयार करेगी।

आईसीएल जब स्टार खिलाड़ियों को अनुबंधित करने का प्रयास कर रहा है, तब बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह चेतावनी जारी कर दी कि जो भी खिलाड़ी इस विरोधी लीग से जुड़ेगा उस पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी कपिल देव के खिलाफ भी कार्रवाई पर फैसला करेंगे जो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का अध्यक्ष होने के बावजूद इस विरोधी गुट से जुड़े हुए हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या