बुकानन ने 'गिल' का बचाव किया

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:47 IST)
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप कोच जॉन बुकानन ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच में दस्ताने में स्क्वॉश की गेंद का इस्तेमाल करने पर छिड़े विवाद पर विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का बचाव करते हुए कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है।

श्रीलंका क्रिकेट के सचिव कंगदारन मथिवनन ने गिलक्रिस्ट के स्क्वॉश की गेंद का इस्तेमाल करने को क्रिकेट की नीति के अनुरूप नहीं बताया था और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) में उठाने की धमकी भी दी थी।

बुकानन ने समाचार पत्र 'द एज' से कहा कि सभी इससे निराश होंगे। फाइनल क्रिकेट का समारोह होना चाहिए और एडम की पारी बेहतरीन थी। इस तरह की टिप्पणियों की जनता को अनदेखी करनी करनी चाहिए और इनसे यथाशीघ्र निपटा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। यदि आप इस मार्ग पर चलना चाहते हैं तो आप कहाँ सीमा रेखा खींचेंगे। क्या खिलाड़ियों के लिए चोट से बचने के वास्ते पट्टी बाँधना या किसी बल्लेबाज के लिए बल्ले पर अतिरिक्त पकड़ का इस्तेमाल करना अवैध है।

बुकानन ने कहा कि यह दलील दी जा रही है कि इससे बल्लेबाज को कुछ फायदा मिला। मुझे उम्मीद है कि कुछ समय बाद लोग इस तरह की बातों को अनदेखा कर देंगे और याद रखेंगे कि वह पारी कितनी अच्छी थी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भी इस विवाद को बचकाना बताते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपने दस्ताने में स्क्वॉश की गेंद रखकर खेलें और फिर देखते हैं कि वे कितना चल पाते हैं। शायद टेनिस गेंद इससे बेहतर हो सकती है। वे इसे आजमा सकते हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या