बेहतरीन विश्व कप की सौगात देंगे : सीईओ

Webdunia
शुक्रवार, 13 जून 2014 (20:07 IST)
FILE
नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट 2015 के सीईओ जॉन हर्नडेन ने कहा कि भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने चार साल पहले जिस तरह बेहतरीन मेजबानी का नमूना पेश किया था, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी उसे दोहराने का प्रयास करेंगे।

हर्नडेन ने कहा, सभी विश्व कप को लेकर उत्साहित हैं। हम भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए पिछले विश्व कप की सफलता को दोहराना चाहते हैं। यह अब तक का सबसे सफल विश्व कप था जिसे एक अरब से अधिक लोगों ने देखा।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने आखिरी बार जब टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, तब से अब तक खेल काफी प्रगति कर चुका है। अब दर्शक संख्या भी बढ़ी है, लिहाजा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से काफी अपेक्षाएं हैं।

मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल 2006 और फॉर्मूला वन ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री कॉर्पोरेशन के भी मुख्य कार्यकारी रहे हर्नडेन ने कहा, हम इस चुनौती को इस रूप में नहीं ले रहे कि हमें भारत से बेहतर प्रदर्शन करना है बल्कि हम उसकी कामयाबी को भुनाना चाहते हैं।

14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले विश्व कप को देखने भारत से भी बड़ी तादाद में फुटबॉलप्रेमी जाएंगे। हर्नडेन ने कहा कि एकल वीजा नीति क्रिकेटप्रेमियों को आकर्षित करेगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?