बोर्ड ने टीम इंडिया पर नकेल कसी

करारी हार के कारण नहीं मिला ब्रेक

Webdunia
गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (22:38 IST)
FILE
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला में 200 रन की करारी हार भारी पड़ी है। टीम इंडिया को इस हार के कारण वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गँवाना पड़ ाहै और साथ ही उसकी शॉर्ट ब्रेक पाने की योजना धरी की धरी रह गई क्योंकि बोर्ड ने टीम पर नकेल कस दी है ।

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 10 अगस्त को अपना पहला मैच खेला था और श्रीलंका के खिलाफ उसका अगला मैच 16 अगस्त को है। टीम इंडिया की अगले मैच से पहले तीन दिन का ब्रेक लेकर स्वदेश लौटने की योजना थी लेकिन 200 रन की करारी हार के बाद टीम को दाम्बुला में ही रहने को कहा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस शर्मनाक हार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए टीम को छोटे ब्रेक के लिए स्वदेश लौटने से रोक दिया। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने भारतीय पारी 88 रन पर सिमटने के कुछ मिनट बाद ही अपना फैसला टीम प्रबंधन को बता दिया था।

इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि इस करारी हार के बाद टीम के थिंक टैंक के एक महत्वपूर्ण सदस्य ने बीसीसीआई के सचिव एन.श्रीनिवासन को पत्र लिखकर अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम पर चिंता जताई और इस पर विचार करने का आग्रह किया।

इस सदस्य ने टीम इंडिया के आगामी कार्यक्रम पर भी गौर करने का आग्रह करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला तीन टेस्टों से घटाकर दो मैचों की कर दी जाए। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे