भारतीयों को रास आता है ग्रास आइलेट

Webdunia
गुरुवार, 29 अप्रैल 2010 (15:24 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद खिताब जीतने के उद्देश्य से ट्वेंटी-20 विश्व कप खेलने के लिए यहाँ पहुँची भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके शुरुआती मैच ग्रास आइलेट के बियुजो स्टेडियम में खेलने होंगे, जहाँ की पिच भारतीयों के अनुकूल मानी जाती है।

महेंद्रसिंह धोनी की टीम को विश्व कप में ग्रुप सी में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है और उसका अगले चरण में पहुँचना तय माना जा रहा है। भारत अपने पहले दोनों मैच एक मई को अफगानिस्तान और दो मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रास आइलेट में ही खेलेगा।

भारत को हालाँकि दूसरे चरण के दो मैच खेलने के लिए ब्रिजटाउन के किंग्सटन ओवल जाना होगा जहाँ अब तक कभी उसका भाग्य नहीं चला। भारतीय टीम पूरी संभावना है कि किंग्सटन ओवल में सात मई को ऑस्ट्रेलिया या बांग्लादेश और नौ मई को मेजबान वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। अगले दौर में पहुँचने पर भारत को 11 मई को अपना अंतिम लीग मैच खेलने के लिए सेंट लूसिया ही लौटना पड़ेगा। यदि चोटी की टीमों का पहले दौर में अच्छा प्रदर्शन रहता है तो उसका यह मैच श्रीलंका से हो सकता है।

भारत की वर्तमान टीम के अधिकतर खिलाड़ी ग्रास आइलेट के मैदान से अवगत हैं। इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों ने पिछले साल के संक्षिप्त दौरे में इस मैदान पर एकदिवसीय मैच खेला था और उसमें छह विकेट से जीत भी दर्ज की थी। बारिश के कारण वह मैच केवल 27 ओवरों का कर दिया गया था और भारत ने केवल 21. 5 ओवर में चार विकेट पर 159 रन का लक्ष्य हासिल करके उसे ट्वेंटी-20 जैसा ही बना दिया था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]