भारतीयों पर कोई भद्दी फब्तियाँ न कसे

Webdunia
रविवार, 21 अक्टूबर 2007 (17:17 IST)
भारतीय प्रशंसकों के व्यवहार से निराश ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने घरेलू दर्शकों से आग्रह किया है कि इस साल के अंत में होने वाले भारत के यहाँ दौरे पर वे खिलाड़ियों पर किसी तरह की भद्दी फब्तियाँ निकालकर इसका बदला लेने की कोशिश नहीं करें।

उन्होंने कहा मैं दर्शकों के हिस्सा लेने के खिलाफ नहीं हूँ, लेकिन मैं ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों और हमारी टीम के समर्थकों को एक संदेश देना चाहता हूँ।

साइमंड्स ने 'डेली टेलीग्राफ' में लिखे अपने कॉलम में लिखा जब भारतीय टीम वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो मैं नहीं चाहता कि दर्शक खिलाड़ियों के खिलाफ किसी तरह का भद्दा व्यवहार करें।

भारत इस दौरे पर चार टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा, जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका की होगी। दिसंबर के अंत में शुरू होने वाले दो महीने से ज्यादा के इस दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार साइमंड्स को बीती रात हुए ट्वेंटी-20 मुकाबले में भी इस तरह के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। ट्वेंटी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। साइमंड्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब भारतीय टीम यहाँ आए तो ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर ही होना चाहिए।

उन्होंने कहा जब भारत और श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया आयेंगी तो मुझे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि सबका ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर होगा।

हाल में समाप्त हुई एक दिवसीय श्रृंखला के बारे में साइमंड्स ने कहा कि दर्शकों के खराब व्यवहार ने उन्हें हताश और निराश किया है, लेकिन वह उन व्यक्तियों के व्यवहार से खुश थे जिन्होंने इस घटना पर पछतावा जाहिर किया था।

साइमंड्स ने खुलासा किया मेरे होटल के कमरे में आई फोन कॉल को देखकर साफ पता चल जाता है कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को इस घटना से काफी निराशा हु ई।

इस ऑलराउंडर ने कहा पिछले तीन दिनों से मेरे होटल के कमरे का फोन बजना बंद नहीं हुआ है। मेरे पास डॉक्टर, बैंक अधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों के फोन आ रहे हैं और वे पिछले हफ्ते हुई घटना पर माफी माँग रहे थे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]