भारतीय टीम के कोच कर्स्टन को चेतावनी

मीडिया में बयानबाजी बंद करें

Webdunia
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन को वनडे कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी का टेस्ट कप्तान बनाने के संबंध में मीडिया में बयानबाजी करने पर चेतावनी दी है।

बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि कर्स्टन को अपनी निजी राय मीडिया में सार्वजनिक नहीं करना चाहिए। उन्हें बस अपनी कोच की भूमिका पर ही ध्यान लगाना चाहिए।

शाह ने कहा कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कर्स्टन को इस तरह की बात मीडिया में नहीं कहना चाहिए। यह उनका काम नहीं है। यह चयनकर्ताओं का काम है कि वे किसे कप्तान चुनें।

उन्होंने कहा कि कर्स्टन की भूमिका टीम को कोचिंग देना है न कि चयन और कप्तानी मामले में साक्षात्कार देना। उनकी यह टिप्पणी सही नहीं है, क्योंकि वे टीम के एक महत्वपूर्ण सपोर्ट स्टाफ हैं, लेकिन बावजूद इसके मैं उन्हें संदेह का लाभ देना चाहूँगा।

शाह ने कुंबले के संन्यास लेने की बात को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कुंबले एक महान खिलाड़ी हैं और उन्हें यह अच्छी तरह पता है कि कब क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए। जब तक वह अच्छी क्रिकेट खेलते रहेंगे, तब तक मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर करेंगे।

गौरतलब है कि कर्स्टन ने इस सप्ताह एक निजी टेलीविजन चैनल को कहा था कि वनडे और ट्‍वेंटी-20 कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी कुंबले से टेस्ट कप्तानी संभालने को तैयार हैं। हालाँकि इसमें जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा कि कुंबले अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं और चयनकर्ता टेस्ट टीम में बदलाव के मूड में नहीं हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?