भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुँची

Webdunia
शनिवार, 20 जून 2009 (10:03 IST)
ट्वेंटी-20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद 16 सदस्यीय भारतीय टीम 26 जून से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए लंदन से यहाँ पहुँच गई। मेहमान टीम सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना जमैका के नोर्मन मैनले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुँची।

लेकिन कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम वेस्टइंडीज की चुनौती का मजबूती से सामना करेगी। टीम 26 और 28 जून को सबीना पार्क में शुरुआती दो मैच खेलेगी। इसके बाद अगले दो मैच सेंट लुसिया में तीन और पाँच जुलाई को होंगे।

धोनी ने कहा कि अपने देश के लिए खेलते समय आपको प्रेरणा की जरूरत नहीं होती। वेस्टइंडीज की टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है लेकिन 50 ओवर में आपको थोड़ा समय देना होता है। उन्होंने कहा इतने ट्‍वेंटी-20 मैच खेलने के बाद 50 ओवर का मैच टेस्ट जैसा लगेगा।

कोच गैरी कर्स्टन ने स्वीकार किया कि अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए अपनी काबिलियत साबित करने का यह बढ़िया मौका होगा। कर्स्टन ने भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप में मिली असफलता के लिए चोटों और थकान को जिम्मेदार ठहराया था।

कर्स्टन ने कहा कि उनकी कमी तो खलेगी ही क्योंकि वे महान खिलाड़ी हैं, लेकिन इस तरह के दौरे पर युवाओं को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए भी हमारी नजर इन युवा खिलाड़ियों पर है। इनके लिए अपना दावा मजबूत करने का यह सुनहरा मौका है। तेंडुलकर ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया जबकि जहीर और सहवाग फिट नहीं हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

1 ही T20I पारी में 2 भारतीय शतक, सैमसन और तिलक ने द.अफ्रीका में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज