भारत के पास रैंकिंग सुधारने का मौका

Webdunia
बुधवार, 21 नवंबर 2007 (17:41 IST)
पाकिस्तान के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में एकतरफा जीत भारत को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में तीसरे पायदान पर पहुँचा सकती है।

अनिल कुंबले की टीम अगर चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 3-0 या 2-0 से श्रृंखला जीतती है तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह टीम का मनोबल बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

भारत अभी चौथे स्थान पर है और घरेलू श्रृंखला में अच्छी जीत उसे दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के काफी करीब पहुँचा सकती है। इंग्लैंड टीम भी एक दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलेगी।

भारत के अभी 107 अंक हैं और अगर वह 3-0 से श्रृंखला जीतता है तो 112 अंक के साथ इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक पीछे रहेगा। मेजबान टीम अगर 2-0 से जीत दर्ज करती है तो उसके 110 अंक हो जाएँगे, जो दक्षिण अफ्रीका को चौथे स्थान पर धकेलने के लिए काफी हैं। दक्षिण अफ्रीका के अभी 109 अंक हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?