भारत को 251 रनों का लक्ष्य

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:51 IST)
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बांग्लादेश ने निर्धारित 47 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 250 रनों का स्कोर खड़ा किया है, इस तरह भारत को यह मैच जीतने के लिए 251 रनों की चुनौती मिली है।

बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज जावेद उमर ने सर्वाधिक 80 रनों का योगदान दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही। तमीम इकबाल (45) और जावेद उमर ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई।

बांग्लादेश को दिनेश मोंगिया ने पहला झटका दिया। मोंगिया ने तमीम को सहवाग के हाथों कैच करवाया। इसके अगले ही ओवर में रमेश पोवार ने कप्तान हबीब उल बशर (0) को गौतम गंभीर के हाथों झिलवाकर बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत बिगाड़ दी।

इसके बाद उमर ने सकीबुल हसन (50) को साथ लेकर तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की अहम साझेदारी निभाई। सकीबुल हसन ने शानदार अर्द्धशतक लगाया। मोहम्मद अशरफुल ने महज 22 गेंदों में 29 रनों का स्कोर किया।

भारत की तरफ से दिनेश मोंगिया ने 3, रमेश पोवार ने 2 और वीरेंद्र सहवाग ने 1 विकेट लिया।

बांग्लादेश के मुशर्रफ मुर्तजा के घायल हो जाने के कारण इस मैच में उनके स्थान पर शहादत हुसैन को शामिल किया गया है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास