इसके बाद गंभीर और विराट कोहली ने एक बार फिर अच्छी साझेदारी निभाते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी। दोनों बल्लेबाजों ने धीमे विकेट पर श्रीलंकाई गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। उपकप्तान विराट कोहली ने पूर्व उपकप्तान गंभीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी निभाई। गंभीर ने अपनी अच्छी फॉर्म का परिचय देते हुए आकर्षक स्ट्रोक्स खेल। दूसरी तरफ कोहली ने भी अपनी पारी को मजबूती से जमाया और मैदान के चारों तरफ रन बनाए।
दोनों बल्लेबाजों ने विकेटों के बीच लाजवाब दौड़ लगाई और कई बार नजदीकी रन लिए। गंभीर ने अपने 132वें वनडे मैच में अपना 10वां शतक पूरा किया, जबकि कोहली ने 83वें वनडे मैच में 10वां सैकड़ा जड़ा। गंभीर ने अपने शतक के लिए 116 गेंदों का सामना किया, जबकि विराट ने 115 गेंदें खेलीं।
कोहली 120 गेंदों में सात चौकों की मदद से 108 रन बनाकर फरवीज माहरूफ की गेंद पर आउट हुए। गंभीर ने भी माहरूफ का शिकार बनने से पहले 118 गेंदों में सात चौकों के साथ 100 रन बनाए। गंभीर-कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़कर भारत को मैच में मजबूत कर दिया। अंतिम ओवरों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। धोनी ने केवल 26 गेंदों में 46 रन ठोंक दिए, जबकि रैना ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए। (वेबदुनिया न्यूज)