भारत ने दूसरा अभ्यास मैच जीता

Webdunia
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008 (16:48 IST)
सौरभ तिवारी की नाबाद 98 रन की बेहतरीन पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के अभ्यास मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने शुरुआती लड़खड़ाहट से उबरते हुए 42.4 ओवर में 4 विकेट पर 225 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भा रत की शुरुआत खराब रही और उसने मात्र 7 रन तक अपने 3 विकेट गँवा दिए। लेकिन सौरभ और तन्मय श्रीवास्तव (57) ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर डाल दिया।

तन्मय के आउट होने के बाद मनीष पांडे ने नाबाद 42 रन बनाकर सौरभ को अच्छा सहयोग दिया। सौरभ ने अपने नाबाद 98 रन के लिए 115 गेंदे खेलीं और 11 चौके तथा 3 छक्के लगाए।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या