भारत ने द. अफ्रीका को 102 रन से रौंदा

Webdunia
मंगलवार, 10 अगस्त 2010 (14:22 IST)
WD
जयदेव उनादकट (10 रन पर चार विकेट) की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को 102 रन के भारी अंतर से हरा दिया।

टूर्नामेंट में लगातार दूसरा मैच जीतने के साथ ही भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गया है। दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार दूसरी हार है और वह अब तक एक भी अंक हासिल नहीं कर सका है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के 47 रनों की बदौलत सात विकेट पर 166 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी रही और उसकी सलामी जोडी धवन तथा कप्तान पार्थिव पटेल ने 7.2 ओवर में 66 रन जोड़ डाले। पार्थिव ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। नमन ओझा 10 गेंदों में 20 रन बनाकर अविजित रहे।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने सात विकेट केवल 33 रन पर गँवा दिए। विनय कुमार और पीयूष चावला ने उनादकट का अच्छा साथ दिया और दो-दो विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 18 रन ऐरोन फांगिसो ने बनाए। दक्षिण अफ्रीका की खस्ता हाल बल्लेबाजी की हालत यह थी कि उसके आठ खिलाड़ी दहाई का आँकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम केवल 64 रन पर ढेर हो गई। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे