भारत ने हर क्षेत्र में पछाड़ा-पोंटिंग

Webdunia
मंगलवार, 4 मार्च 2008 (20:13 IST)
त्रिकोणीय सिरीज में शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने फाइनल में उनकी विश्व चैम्पियन टीम को हर क्षेत्र में पछाड़ दिया।

गाबा में त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे फाइनल में नौ रन की हार के बाद पोंटिंग ने कहा कि कामनवेल्थ बैंक ट्रॉफी जीतने का पूरा श्रेय महेंद्रसिंह धोनी और उनकी टीम को जाता है। उन्होंने सिरीज में बेहतरीन खेल दिखाया और हमें हर विभाग में पछाड़ दिया।

पोंटिंग ने इस हार के लिए कोई भी बहाना बनाने की जगह अपनी पराजय स्वीकार करते हुए कहा कि पिछले कुछ मैचों में उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

उन्होंने कहा हमने लगातार दूसरी त्रिकोणीय श्रृंखला गँवाई ह ै, हम पिछले साल भी हारे थे (इंग्लैंड से)। पोंटिंग ने कहा हमारी हार के लिए कोई बहाना नहीं है। पिछले कुछ मैचों में हम अच्छा नहीं खेले। हमने अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन श्रृंखला के बीच में हमने लय खो दी। सिडनी में पहले फाइनल और यहा ँ भी हमनें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर के यह पूछने पर कि क्या मैदान के बाहर के विवादों पर टीम पर असर पड़ ा? पोंटिंग ने कहा पिछले हफ्ते के आसपास मामला शांत पड़ गया थ ा, लेकिन टीम फिर भी हारी।

पोंटिंग ने कहा पिछले से पिछले हफ्ते सब कुछ (मैदान के बाहर के विवाद) शांत हो गया था, लेकिन पिछले कुछ मैचों में हमने अपना सबसे खराब खेल खेला।

ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने प्रवीण कुमार और ईशांत शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि ईशांत शर्मा ने श्रृंखला में काफी अच्छी गेंदबाजी की और प्रवीण ने भी पिछले कुछ मैचों में अच्छा पद्रर्शन किया। टीम के लिए ईशांत की मौजूदगी अहम थी, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने उसकी कमी को पूरा किया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]