भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच रद्द

Webdunia
रविवार, 9 सितम्बर 2012 (00:47 IST)
FILE
क्रिकेटर युवराजसिंह को लंबे समय के बाद मैदान पर बल्ला घुमाते देखने की उनके प्रशंसकों की ख्वाहिशों पर शनिवार को यहां भारी बारिश ने पानी फेर दिया और एक गेंद फेंके बिना न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ट्वेंटी20 मैच रद्द करना पड़ा।

विशाखापत्‍तनम के स्टेडियम में होने वाले पहले ट्वेंटी20 मैच को क्रिकेटर युवराजसिंह की वापसी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा था। इसके अलावा भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह भी लंबे समय के बाद टीम में वापसी को लेकर काफी उत्साहित थे।

सुबह से ही साफ आसमान और खिली धूप से किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था कि बारिश के कारण मैच में खलल पड़ सकता है, लेकिन शाम को मैच शुरू होने से पहले हल्की वर्षा के कारण मैच के तय समय सात बजे को आठ बजे किया गया।

उसके बाद मैच के समय को 10 बजकर 15 मिनट किया गया, जिसमें दोनों टीमों के लिए कम से कम पांच-पांच ओवर खेलना आवश्यक था, लेकिन जब वर्षा देर तक नहीं रुकी तो करीब आठ बजकर 45 मिनट पर मैच को रद्द करने का निर्णय किया।

इस मैच के रद्द होने से चारों ओर क्रिकेटप्रेमी ही नहीं, बल्कि इस मैच को अपने क्रिकेट करियर की दूसरी और नई पारी के तौर पर देख रहे क्रिकेटर युवराजसिंह और यहां उनकी हौसलाअफजाई करने आए उनके करीबी दोस्तों को भी काफी निराशा हुई।

विश्‍वविजेता टीम के क्रिकेटर युवराज ने भी मैच शुरू होने से पहले कहा था कि यह मुकाबला उनके लिए बहुत अहम है और वे अब मैदान पर उतरने का और इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, दवा की बजाय दुआओं का ही असर है कि वे मैदान पर उतर रहे हैं, हालांकि उनके इस सपने को शायद थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज का दूसरा और आखिरी ट्वेंटी20 मैच अब मंगलवार को सात बजे खेला जाएगा, हालांकि अगर वर्षा ने खलल नहीं डाला, तब ही यह मैच भी संभव हो पाएगा। ज्ञातव्य है कि इसके बाद भारत को श्रीलंका में ट्वेंटी20 विश्‍वकप खेलना है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल