भारत-पाक श्रृंखला 'एशेज' से बड़ी-लॉसन

Webdunia
गुरुवार, 1 नवंबर 2007 (11:02 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच ज्योफ लॉसन ने कहा कि व े भारत के क्रिकेट दौरे को एक चुनौती के रूप में ले रहे हैं और एशिया के इन दो शेरों की भिड़ंत 'एशेज श्रृंखला' से भी बड़ी है।

भारत दौरे पर रवाना होने की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के कोच ने कहा कि वे अनेक बार भारत के दौरे पर जा चुके हैं और जानते हैं कि भार त- पाक मुकाबलों को बहुत ही जुनून के साथ लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि कई बार यह खेल से कुछ ज्यादा ही हो जाता है और इसीलिए यह एशेज से भी ज्यादा बड़ा है और मैं इसके लिए उत्सुक हूँ।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2004 में फिर से क्रिकेट संबंध जुड़ने के बाद दोनों देशों के बीच यह केवल चौथी टेस्ट श्रृंखला है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज लॉसन अस्सी के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पाँच एशेज श्रृंखला में भाग ले चुके हैं। लॉसन को जुलाई में पाकिस्तान टीम का कोच बनाया गया था।

लॉसन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अगर दक्षिण अफ्रीका को घरेलू एक दिवसीय श्रृंखला में हरा देती तो टीम भारत के दौरे पर और अधिक उत्साह के साथ प्रदर्शन कर पाती।

दक्षिण अफ्रीका से वन डे श्रृंखला के अंतिम मैच में मामूली अंतर से पराजित होने के बारे में लॉसन ने कहा कि इस मैच के पाँच ओवर ने हमारी पूरी श्रृंखला की मेहनत पर पानी फेर दिया, लेकिन इससे हमें भारत के दौरे के लिए सबक मिला है। इसके अलावा ज्यादा सीखने और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों ने वेस्टइंडीज में आयोजित 50 ओवर के विश्व कप के पहले ही दौर में बाहर होने के बाद से काफी विकास किया है।

अपने शॉट से खफा हैं अफरीदी
सचिन तेंडुलकर एक पायदान गिरे
शोएब से कोई परेशानी नहीं-उथप्पा
दौरे से पहले यूसुफ की चोट का स्कैन
द्रविड़ को टीम से निकालना भूल-यूनुस
पाक दर्शकों को टिकट-वीजा का इंतजार
शिविर में बारिश डाल सकती है खलल

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या