भारत सिरीज जीतने की दहलीज पर

Webdunia
सोमवार, 22 दिसंबर 2008 (20:51 IST)
ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह (68 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद गंभीर के नाबाद 44 व युवराजसिंह (नाबाद 39) की तेज तर्रार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन आज अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। इसके साथ ही वह दो टेस्टों की यह सिरीज जीतने की दहलीज पर भी पहुँच गया है।

भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में सुबह 302 रन पर समेटने के बाद चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त अब 285 रन की हो गई है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।

चौथे दिन के खेल की समाप्ति के समय ओपनर गौतम गंभीर 155 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 44 रन बनाकर और युवराज सिर्फ 40 गेंदों पर पाँच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। पहली पारी में शून्य बनाने वाले वीरेन्द्र सहवाग दूसरी पारी में 17 रन बनाकर रन आउट हुए। पहली पारी में शतक बनाने वाले राहुल द्रविड़ दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके।

पहली पारी में 11 रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर दूसरी पारी में भी पाँच रन ही बना सके। यही हाल वी वी एस लक्ष्मण का भी रहा। उनका पहली पारी में खाता नहीं खुला था और दूसरी पारी में वह 15 रन बनाकर रनआउट हो गए।

इससे पहले सुबह चौथे दिन का खेल धुंध के कारण करीब डेढ घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन हरभजन ने इंग्लैंड की पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लगाया।

इंग्लैंड ने छह विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी बीस रन जोडकर 302 रन पर सिमट गई। हरभजन ने सुबह गिरे चार विकेटों में से तीन विकेट झटके जबकि एक विकेट तेज गेंदबाज जहीर खान को मिला।

भारत को पहली पारी में 151 रन की भारी भरकम बढत मिली। इसके बावजूद उसके बल्लेबाजों को दूसरी पारी में एक एक रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के 134 रन 50 ओवर में बने और उसका प्रति ओवर औसत 2.68 का रहा है।

पहली पारी के शतकधारी गंभीर ने अपने 44 रनों के लिए 155 गेंदें खेली। द्रविड़ 19 गेंदें खेलने के बाद बिना कोई रन बनाए आउट हुए। सचिन ने पाँच रन बनाने के लिए 22 गेंदें खर्च की जबकि लक्ष्मण ने 15 रनों के लिए 49 गेंदों का सहारा लिया।
यह तो भला हो युवराज का जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पाँच चौके और एक छक्का ठोक डाला। वरना एक समय तक भारत के 38 ओवर में 80 रन पर चार विकेट गिर चुके थे। यह देखना वास्तव में आश्यर्चजनक था कि पहली पारी की बढत से मिली मजबूती के बावजूद भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में सहज होकर नहीं खेल पाए। दो बल्लेबाज सहवाग और लक्ष्मण तो रन आउट ही हो गए।

सहवाग ने हालाँकि 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए लेकिन उनका रनआउट होना भारत के लिए गहरा झटका था। जिसके बाद रनगति लगातार धीमी होती चली गई। सहवाग का विकेट छठे ओवर में गिरा था, तब भारत का स्कोर तीस रन था। इसके बाद द्रविड़ जब 12वें ओवर के आखिरी गेंद पर आउट हुए तो भारत रेंग रेंगकर सिर्फ 36 रन तक पहुँच पाया था।

20 वें ओवर में सचिन के आउट होने तक भारत का स्कोर केवल 44 रन था और जब लक्ष्मण 39वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए तो भारत का स्कोर 80 रन पहुँचा था।

द्रविड को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड किया जबकि सचिन को जेम्स एंडरसन ने ग्रीम स्वान के हाथों लपकवाया। अब चौथे दिन सुबह भारत की कोशिश रहेगी कि तेजी से अपने स्कोर में चालीस पचास रन का इजाफा कर अपनी दूसरी पारी घोषित करे और इंग्लैंड के सामने 325 रन के आसपास का लक्ष्य रखे ताकि उसके गेंदबाजों को इंग्लैंड पर धावा बोलने का पूरा मौका मिल सके।

दूसरे टेस्ट मैच का ऑनलाइन स्कोरकार्ड

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे