महिला विश्व कप : वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड सशक्त

Webdunia
रविवार, 10 फ़रवरी 2013 (12:50 IST)
FILE
बेहतरीन फॉर्म में चल रही कप्तान सूजी बेट्स की अगुवाई में पूर्व चैंपियन न्यूजीलैंड आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के सोमवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर सिक्स के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा।

सुपर सिक्स में चोटी पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी और ऐसे में 2000 का चैंपियन न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। पिछली बार के उपविजेता न्यूजीलैंड ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने 4 में से 3 मैचों में आसान जीत दर्ज की है।

कप्तान और सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 277 रन बनाए हैं। बेट्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 73 और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 65 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ 103 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेट्स ने 41 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली थी।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड का मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 145 रन बनाने वाली सोफी डेवाइन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को कम स्कोर पर आउट किया। सियान रक, राचेल क्रेंडी और ली ताहुहु की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी ने टीम को बेहतर परिणाम दिए हैं।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की फॉर्म उतार-चढ़ाव वाली रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने अब तक जो 4 मैच खेले हैं उनमें से 3 में उसे हार मिली जबकि एक का परिणाम नहीं निकला।

मेरिसा अगुलियरा की अगुवाई वाली टीम ने अब तक कई गलतियां की हैं और विपक्षी टीमें उसकी कमजोरियां समझ चुकी हैं। उसे भारत ने 105 रन से हराया लेकिन श्रीलंका पर उसने 209 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद इंग्लैंड से उसे 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी लेकिन दक्षिण अफ्रीका को वह 2 विकेट से हराने में सफल रहा।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी एक जैसा नहीं रहा है। सलामी बल्लेबाज स्टेफनी टेलर अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 255 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 137 गेंद पर 171 रन की पारी खेली थी और उनसे टीम को एक और बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

मध्यक्रम में डींड्रा डोटिन हैं जिनके नाम पर टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कैरेबियाई टीम के तेज गेंदबाज हालांकि टीम को शुरुआती सफलता दिलाने में नाकाम रहे हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे