मानसिक तौर पर कमजोर खिलाड़ी हैं समी- शोएब अख्तर

Webdunia
मंगलवार, 24 जुलाई 2012 (14:29 IST)
FILE
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक समय नई गेंद के अपने साथी रहे मोहम्मद समी को मानसिक रूप से कमजोर गेंदबाज करार दिया, जो दबाव सहन नहीं कर पाता।

अख्तर ने कहा कि समी मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ी है, जो दबाव सहन नहीं कर सकता। मोहम्मद समी को कराची एक्सप्रेस बनाने की कोशिश की गई। उसे लगातार कहा गया कि टीम में एक स्थान के लिए उसकी प्रतिस्पर्धा शोएब अख्तर के साथ है।

पिछले साल विश्व कप के दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले अख्तर से समी के प्रदर्शन और उनके साथ खेलने के अनुभवों के बारे में पूछा गया था।

अख्तर ने कहा कि जब वे खेला करते थे तो वे एक स्पैल में विरोधी टीम को आउट करने की कोशिश करते थे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आक्रामक था और विकेट लेने की कोशिश करता था, क्योंकि मेरे जैसे तेज गेंदबाज का यही काम होता है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या