मार्टिन की तलाश में वडोदरा पहुँची पुलिस

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (08:30 IST)
कबूतरबाजी मामले में फरार चल रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम यहां पहुंच गई है। पुलिस ने मार्टिन के बारे में सूचना देने वालों को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा कर रखी है।

दिल्ली पुलिस की टीम उनकी तलाश में दो दिन से शहर में जमी हुई है। मार्टिन के निवास और अन्य ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पश्चिम रेलवे में टीटीई पद पर कार्यरत मार्टिन को दो माह से ज्यादा समय तक बिना सूचना के दफ्तर नहीं पहुंचने के कारण निलंबित किया जा चुका है।

भारत की ओर से 10 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके मार्टिन लंबे समय से फरार घोषित हैं और वर्ष 2004 में दिल्ली पुलिस की ओर दायर एक मुकदमे के अनुसार मार्टिन मानव तस्करी का गिरोह चलाने के आरोपी है। इस सिलसिले में मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

आरोपों के अनुसार मार्टिन 17 क्रिकेटरों की एक टीम लेकर 2003 में ब्रिटेन रवाना हुए थे लेकिन इनमें से 16 ही वापस स्वदेश लौटे। दिसंबर 2004 में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया।

इस टीम के एक सदस्य ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मार्टिन के अलावा राजिन्दर भीकू भाई पटेल और जनक लाल भोगी राज पंचोली ने मिलकर सात लाख रुपए के एवज में उनकी यात्रा का प्रबंध किया था। पुलिस ने पटेल को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मार्टिन अब तक फरार हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]