माहरूफ की फाइनल में जगह पक्की

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (01:32 IST)
ऑलराउंडर फरवेज महरूफ को दिलहारा फर्नान्डो के स्थान पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले के लिए श्रीलंका टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है।

श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता अशांता डि मेल ने गुरुवार यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि चयनकर्ता फर्नान्डो की फॉर्म से खुश नहीं थे। फर्नांन्डो को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पिच पर दौड़ने के लिए दो बार चेतावनी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि अधिक संभावना है कि उनके स्थान पर महरूफ खेलेंगे। हम दिलहारा के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे। फर्नान्डो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाँच ओवर में 45 रन लुटाए थे, जबकि माहरूफ ने आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका के पहले के मैच में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।

अशांता ने इस बात की ‍ पुष्टि भी की कि पूर्व कप्तान मर्वन अट्टापटु-उपुल थरंगा ही पारी की शुरुआत करेंगे। अट्टापटु ने अब तक इस प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं खेला है। थरंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 73 रन बनाए थे। हालाँकि प्रतियोगिता में वह निरंतर स्कोर नहीं कर पाए हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?