मिश्रा की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक

Webdunia
शनिवार, 21 मई 2011 (20:48 IST)
डेक्कन चार्जर्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने शनिवार को यहां आईपीएल4 में पहली और इस ट्वेंटी-20 लीग में दूसरी हैट्रिक बनाई। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में छह गेंदबाज आठ अवसरों पर हैट्रिक बनाने में सफल रहे हैं।

मिश्रा से पहले युवराजसिंह के नाम पर आईपीएल में दो हैट्रिक का रिकॉर्ड दर्ज था। यह भी संयोग है कि इस सत्र से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले मिश्रा ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ही हैट्रिक बनाई थी। उन्होंने आज रेयान मैकलॉरेन, मनदीपसिंह और रेयान हैरिस को लगातार गेंद पर आउट करके हैट्रिक बनाई।

मिश्रा ने बाद में कहा कि पहली हैट्रिक बेहतर थी। यह सूची में दूसरे नंबर पर दर्ज होगी। मैंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। आईपीएल में अब तक बनी आठ हैट्रिक का ब्यौरा इस प्रकार है-

1. लक्ष्मीपति बालाजी, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई 2008
2. अमित मिश्रा, दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली 2008
3. मखाया एनटिनी, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता 2008
4. युवराजसिंह, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, डरबन, 2009
5. रोहित शर्मा, डेक्कन चार्जर्स बनाम मुंबई इंडियन्स, सेंचुरियन 2009
6 युवराजसिंह, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेक्कन चार्जर्स, जोहानीसबर्ग, 2009
7. प्रवीण कुमार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलूर 2010
8. अमित मिश्रा, डेक्कन चार्जर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, धर्मशाला 2011

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?