मीडिया के आगे झुका आईपीएल

मीडिया पंजीकरण नियमों में संशोधन होगा

Webdunia
सोमवार, 7 अप्रैल 2008 (22:10 IST)
आईपीएल के मीडिया पंजीकरण के विवादास्पद नियमों में संशोधन किया जाएगा तथा नए दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएँगे। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष ललित मोदी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मोदी ने कहा कि मैंने विभिन्न मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों से बात करके उनसे विवादास्पद मसले पर चर्चा की। मीडिया पंजीकरण के नए दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएँगे। मोदी ने कहा कि पंजीकरण फार्म जमा करने की तिथि भी बढ़ाई जाएगी।

मीडिया पंजीकरण की कड़ी शर्तों से मीडिया संगठनों के उखड़ने के कारण दबाव में आए मोदी और अन्य आईपीएल अधिकारियों ने आज समाचार एजेंसियों और समाचार-पत्रों के प्रतिनिधियों से विवादास्पद मसले पर बातचीत की और आश्वासन दिया कि ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए समय पर इसे सुलझा दिया जाएगा।

मोदी ने कहा कि मीडिया पंजीकरण की कल समाप्त हो रही समयसीमा को बढ़ाया जाएगा, लेकिन उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा।

मोदी ने मीडिया प्रतिनिधियों से बैठक के बाद कहा कि विवाद कुछ नियमों को लेकर गलतफहमी तथा इस पर हमारी तरफ से स्थिति स्पष्ट न कर पाने के कारण हुआ।

मीडिया संगठन इस शर्त से अधिक नाराज थे, जिसमें कहा गया था कि मीडिया किसी भी छवि या फोटोग्राफ का अन्य प्रकाशन में उपयोग नहीं कर सकता है, भले ही वह उसी संस्थान से जुड़ा हो।

शर्तों के अनुसार आईपीएल मान्यता नियमों के अनुसार अखबार और समाचार एजेंसियाँ अपने ऑनलाइन संस्करण के लिए अपने मान्यता प्राप्त फोटोग्राफरों के फोटोग्राफ का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

शर्तों में कहा गया था कि मीडिया संगठन को अपने खींचे हुए फोटोग्राफ्स को अपनी लागत पर आईपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा तथा आईपीएल इन फोटोग्राफ्स का उपयोग कर सकता है और इसके लिए वह समाचार एजेंसियों और समाचार-पत्रों को कोई भुगतान नहीं करेगा। मीडिया संगठनों ने इन शर्तों पर सख्त आपत्ति जताई थी।

एडिटर्स गिल्ड ने स्वागत किय ा : एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने आईपीएल मीडिया पंजीकरण की शर्तों में संशोधन करने के फैसले का स्वागत किया है।

गिल्ड के महासचिव के एस सच्चिदानंद मूर्ति ने विज्ञप्ति में कहा कि मोदी 18 अप्रैल से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए मीडिया पंजीकरण की शर्तों में बदलाव करने के लिए सहमत हो गए हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?