मीडिया पर बरसे सलमान बट के परिजन

Webdunia
बुधवार, 2 नवंबर 2011 (16:25 IST)
स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने वाले सलमान बट के परिजनों ने उनका बचाव करते हुए स्थानीय मीडिया पर इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के प्रति असहयोगी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

लंदन कोर्ट ने मंगलवार को बट और मोहम्मद आसिफ को गलत तरीके से राशि स्वीकार करने का षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी की साजिश रचने का दोषी पाया। इसके बाद रात को बट की बहन ने उनके घर के बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों के प्रति कड़ा रवैया अपनाया।

बट की बहन ने कहा, ‘‘आपको यह मालूम होना चाहिए कि सलमान का मीडिया ट्रायल करके मीडिया उसके प्रति मददगार नहीं रहा। हम जानते हैं कि हमारा भाई निर्दोष है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के उजागर होने के बाद से ही पक्षपातपूर्ण और असंतुलित रिपोर्टिंग से उनके भाई के मामले में मदद नहीं मिली।

बट की मां ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें ज्यूरी के फैसले से कोई शिकायत नहीं है जिसमें उनके बेटे को भ्रष्टाचार के आरोपों का दोषी पाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि खुदा सभी को इज्जत बख्शता है और जिल्लत देता है। वही जानता है कि इसका क्या कारण है। जहां तक मैं जानती हूं तो हमने अपने बेटे को इस तरह से बड़ा नहीं किया है कि उसे भ्रष्ट होना चाहिए। हमें विश्वास है कि वह निर्दोष है।’’

उन्होंने साफ किया कि परिवार आखिर तक बट का बचाव करेगा। ‘‘जो कुछ हुआ वह खुदा की मर्जी है और हम हर चीज स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन मेरा बेटा निर्दोष है।’’ बट और आसिफ को इस मामले में सात साल की जेल या जुर्माना हो सकता है। हालांकि इस साजिश में शामिल तीसरे आरोपी मोहम्मद आमिर के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया गया क्योंकि उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]