मुझे सच बोलने की सजा मिली - शेन वार्न

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2011 (22:57 IST)
FILE
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के सचिव संजय दीक्षित के साथ सार्वजनिक विवाद के कारण 50 हजार डॉलर का जुर्माना झेल रहे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने कहा है कि मुझे सच बोलने की सजा मिली है लेकिन इस सजा का मुझे कोई गम नहीं है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने भी वार्न को मिली सजा पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा है कि वार्न की ओर से मांगी गई सार्वजनिक माफी ही विवाद खत्म करने के लिए काफी थी।

वार्न ने एक टीवी चैनल से कहा कि पूरे घटनाक्रम में जो कुछ हुआ, उसका मुझे कोई दु:ख नहीं है। मुझे केवल सच बोलने की सजा मिली है। पूरा घटनाक्रम जैसे घटित हुआ है, वह बेहद छिछला, खराब और बहुत हद तक अपरिपक्व है।
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मुझे कोई गम नहीं है क्योंकि जो बीत गई उसे कोई बदल नहीं सकता है। इसके कारण मैं अपने आईपीएल करिअर और अनुभव को बेकार नहीं होने दे सकता हूं।

मोदी के बारे में पूछे जाने पर वार्न ने कहा कि उनके नहीं रहने से टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। वार्न के दीक्षित को झूठा और घमंडी कहने पर सारा विवाद खड़ा हुआ और अंत में प्रतिबंध से बचने के लिए वार्न ने 50 हजार डॉलर जुर्माना देना कबूल किया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?