मुरली के 700 टेस्ट विकेट

Webdunia
रविवार, 15 जुलाई 2007 (09:27 IST)
फिरकी के जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने 700वाँ टेस्ट विकेट लेकर शेन वॉर्न का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की ओर मजबूती से कदम बढा़ दिए, जबकि श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 193 रन से हराकर सिरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

पहली पारी में 369 रन से पिछड़ी बांग्लादेशी टीम तीसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को चाय से पहले दूसरी पारी में 176 रन पर आउट हो गई।

दोनों पारियों में छह-छह विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मुरलीधरन क्रिकेट को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न के 708 विकेट के रिकॉर्ड के और करीब पहुँच गए हैं। मुरली ने सैयद रसेल को फरवेज माहरूफ के हाथों डीप क्षेत्र में कैच आउट कराया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले वे दूसरे गेंदबाज बन गए।

मुरली के अलावा श्रीलंका की जीत के सूत्रधार नाबाद 222 रन बनाने वाले उपकप्तान कुमार संगकारा भी रहे, जिन्होंने सिरीज में लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़ा था। श्रीलंका ने शुरुआती दोनों टेस्ट भी पारी के अंतर से जीते थे। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज 20 जुलाई से शुरू होगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या