मुश्किल नहीं बनेंगे नए स्पिनर-हरभजन

Webdunia
रविवार, 14 सितम्बर 2008 (15:30 IST)
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने आगामी भारत दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल दो नए स्पिनरों को कमजोर कड़ी करार देते हुए कहा है कि शेन वॉर्न और स्टुअर्ट मैकगिल जैसे बेहतरीन स्पिनरों की कमी मेहमान टीम को काफी भारी पड़ सकती है।

हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मशहूर हरभजन ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' अखबार से कहा कि कंगारुओं के इस दल में शामिल दोनों नए स्पिनरों को भारतीय बल्लेबाज बड़ी आसानी से खेल लेंगे और उन्हें भारत में बड़ी मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत दौरे के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में दो स्पिनरों ब्राइस मैक्गेन और जैसन क्रेजा को शामिल किया है। इनमें मैक्गेन तो 36 साल के उम्रदराज खिलाड़ी हैं। दरअसल मई-जून के वेस्टइंडीज दौरे पर मैकगिल ने अपने संन्यास की घोषणा कर ऑस्ट्रेलियाई स्पिन आक्रमण को काफी कमजोर कर दिया था। इससे पहले गत वर्ष की शुरुआत में लेग स्पिनर वॉर्न ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?